समस्तीपुरः जिला पुलिस बल में कार्यरत 90 पीटीसी सिपाही का एएसआई में प्रोन्नति किया गया है.दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआइजी की अनुशंसा के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी पीटीसी सिपाही के सूची को फाइनल कर दिया गया, साथ ही प्रोन्नति होने वाले पीटीसी सिपाहियों की सूची जिला मुख्यालय को उपलब्ध करा दिया गया. बस अब इंतजार है तो जिला आदेश (डीओ) पर एसपी के अंतिम मुहर की. नए एसपी के आगमन के साथ ही जिले में एक साथ 90 पीटीसी की एएसआई में प्रोन्नति होने की सूचना से पुलिस विभाग में काफी हर्ष है.
जानकारी के अनुसार दरभंगा प्रमंडल में कुल 192 पीटीसी का एएसआई में पदोन्नति किया गया है, जिसमें केवल समस्तीपुर के 90 पीटीसी सिपाही शामिल हैं. इधर, एसपी चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि डीआइजी स्तर से यह फाइनल होता है. पदोन्नति की सूची उपलब्ध हो गयी है. यहां की प्रक्रिया भी शीघ्र ही शुरू कर दी जाएगी. प्रदोन्नति के लिए जारी सूची में 483/रंजीत कुमार, 10/राम निवास तिवारी, 729/काशीनाथ सिंह, 190/अब्दुल हामिद, 688/दिनेश प्रसाद यादव, 161/मो. शमशाद खां, 473/सुरेश प्रसाद, 355/दिपनारायण झा, 506/संजय कुमार सिंह, 439/कल्पना देवी, 400/राम विनय शर्मा, 174/शंभू कुमार सिंह, 152/त्रिपूरारी प्रसाद, 277/गुप्तेश्वर सिंह, 466/शिव कुमार शर्मा, 298/शत्रुघA सिंह, 568/शंभू प्रसाद सिंह, 27/शशिकांत तिवारी, 158/प्रभुनाथ सिंह, 582/शाहजहां खां, 326/राधेश्याम प्रसाद, 465/अमरेंद्र कुमार सिंह, 417/बद्रीनारायण यादव, 142/मदन प्रसाद, 551/अनिल कुमार सिंह, 441/सुकेराम महतो, 894/राजेंद्र प्रसाद सिंह, 141/सत्येंद्र प्रसाद, 60/बालेंदु मिश्र, 56/उमेश प्रसाद, 462/अमर नाथ सिंह, 137/राम सुंदर प्रसाद, 90/श्रवण कुमार, 661/दिनेश प्रसाद सिंह, 16/अभय कुमार व 163/चंद्रेश्वर यादव का नाम पदोन्नति सूची में शामिल है. इसी प्रकार 422/वेदानंद चौधरी, 207/सुशील कुमार सिंह, 426/मिराज अहमद, 156/सत्येंद्र प्रसाद, 685/कृष्ण कुमार सिंह, 467/संजय कुमार ओझा, 108/राम कैलाश सहनी, 111/चंद्रकेतु सिंह, 236/मदन लाल यादव, 91/अनिल कुमार उपाध्याय, 198/अखिलेश्वर शर्मा, 716/जय प्रकाश सिंह, 745/तेजनारायण सिंह, 627/टुनानंद सिंह, 601/मेराज अहमद खां, 865/कामेश्वर सिंह, 887/उमेशचंद्र प्रसाद, 218/धनंजय कुमार सिंह, 305/सुशील चंद्र श्रीवास्तव, 267/मृत्युंजय पांडेय, 287/सुभाष कुमार सिंह, 882/कृष्ण कुमार राय, 147/दिलीप कुमार सिंह, 763/उत्तम प्रसाद सिंह, 708/विनय कुमार झा, 180/विंदेश्वरी सिंह, 52/अनील कुमार सिंह, 251/मिथिलेश देवी, 87/राम चरित्र सिंह, 544/नागेंद्र प्रसाद, 452/रामदास राय, 45/उमाशंकर सिंह, 20/दिनेश ओझा, 130/अशोक कुमार सिंह, 353/ मनोरंजन प्रसाद, 121/चंद्रशेखर सिंह, 769/अबध बिहारी झा, 449/नर्वदेश्वर सिंह, 602/शिवशंकर शुक्ला, 480/शुभकरण ओझा, 385/सुदिष्ट शर्मा, 540/विरेंद्र कुमार सिंह, 421/अरविंद कुमार, 211/विरेंद्र कुमार सिंह, 255/सुलतान अहमद, 115/नागेंद्र त्रिपाठी, 378/इंदु कुमारी, 206/अनिरुद्ध कुमार, 257/उपेंद्र कुमार सिंह, 674/सुभाष चंद्र राम, 864/अजरुन चौधरी, 875/अशोक हरिजन, 765/बटर राम एवं 227/सुरेंद्र मांझी को पीटीसी से एएसआई में पदोन्नति कर दिया गया है. पदोन्नति की सूची पुलिस केंद्र में भी प्रकाशित कर दी गयी है.