समस्तीपुर : स्थानीय जंकशन पर शनिवार की देर शाम ड्रिप फ्रिजर में से गर्म पानी निकलते देख छात्रों का हुजूम भड़क गया. आक्रोशित छात्रों कहना था कि रेल प्रशासन यात्रियों के प्रति गंभीर नहीं हैै. अक्सर यात्रियों को परेशानी होती है. ड्रिप फ्रिजर में ठंडा पानी नहीं मिलने के कारण यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म का चक्कर काटते रहे. हालांकि इसकी रेल प्रशासन को भी जानकारी दी गयी है. बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर से ही ड्रिप फ्रिजर के खराब रहने के कारण परीक्षा देने आये छात्रों में आंनद कुमार, सरिता कुमारी, विवेक कुमार, नवीन कुमार सिंह ने कहा कि हमलोगों को ठंडा पीने के लिये पानी के रेल परिसर से लेकर प्लेटफॉर्म एक के अलावा डीजल के पास लगा ड्रिप फ्रिजर में भी गर्म पानी ही मिलता रहा. इस संबंध में पूछे जाने पर सीनियर डीसीएम सह मीडिया प्रभारी जफर आजम ने बताया कि जल्द ही सेवा शुरू कर दी जायेगी.