13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजीकरण के काम में लाएं तेजी : डीएम

समस्तीपुर. जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की बैठक हुई. जिला पदाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला में अधिक से अधिक लोगों को योजना के तहत पंजीकरण हो. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी को योजना का लाभ मिले कोई भी गरीब एवं महादलित परिवार छूटे […]

समस्तीपुर. जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की बैठक हुई. जिला पदाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला में अधिक से अधिक लोगों को योजना के तहत पंजीकरण हो. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी को योजना का लाभ मिले कोई भी गरीब एवं महादलित परिवार छूटे नहीं.समीक्षा के दौरान पाया गया कि बीमा कंपनी द्वारा चल रहा पंजीकरण का कार्य काफी धीमा है. इस पर जिला पदाधिकारी ने चिंता जाहिर की तथा कार्य के धीमी प्रगति पर असंतोष प्रकट किया. जिला पदाधिकारी ने तीन मई से सदर अस्पताल समस्तीपुर में कार्ड के पंजीकरण की शुरुआत करने का निर्देश दिया व बीमा कंपनी को इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने पर बल दिया. जिला पदाधिकारी ने कहा कि सदर अस्पताल वस्तुत: स्वास्थ्य सेवा प्रदान करनेवाला जिला का सबसे बड़ा अस्पताल है जहां सुदूरवर्ती ग्रामीण अंचलों के गरीब व्यक्ति सभी क्षेत्रों से अस्पताल आते हैं. इसलिए इस महत्वपूर्ण स्थल पर पंजीकरण शुरू करने से लाभ होगा. पंजीकरण के लिए प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने के लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, आशा कार्यकर्ता व जिला के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सहभागी बनाया जायेगा. बैठक में उप विकास आयुक्त श्री रमेश कुमार शर्मा, श्रम अधीक्षक श्री शिवनाथ पांडेय, डॉक्टर एवी सहाय, पत्रकार श्री शांति कुमार जैन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें