समस्तीपुर : समान काम के बदले समान वेतन पर अड़े नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के कारण जिले में संचालित 2681 प्रारंभिक व मध्य विद्यालयों में पठन पाठन विगत नौ अप्रैल से ठप पड़ा ही था. शुक्रवार से जिले के सभी 148 हाई व प्लस टू विद्यालयों में भी शैक्षणिक व्यवस्था पूर्णत: इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के द्वारा उक्त हड़ताल के समर्थन में चले जाने से ठप पड़ गया है.
आठवीं वर्ग कक्षा पास कर चुके छात्र-छात्राओं हाई स्कूल में नामांकन के लिए भटक रहे हैं. बालिका उच्च विद्यालय घोषलेन में नामांकन के लिए आये अभिभावकों ने बताया कि नामांकन के लिए शनिवार को बुलाया गया था. लेकिन, शिक्षकों के
हड़ताल पर चले जाने के कारण नामांकन प्रक्रिया पूरी करने में कठिनाइयां उत्पन्न हो रही है. वहीं वर्ग संचालन का भी कार्य ठप पड़ गया है. लगभग 80 हजार छात्र-छात्राओं का पढाई हड़ताल के कारण बाधित
हो गया है.
प्रवेश परीक्षा बाधित होने की संभावना
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा तीन मई को आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 11 केंद्रों पर होना है. इन केंद्रों में कुछेक विद्यालय उच्च व उच्चतर माध्यमिक भी हैं. संघ से जुड़े पदधारकों का कहना है कि बैठक कर प्रवेश परीक्षा को भी बाधित किया जायेगा.
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्य समिति सदस्य शाह जफर इमाम ने बताया कि शिक्षकों के साथ बैठक कर जल्द ही इस संबंध में निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन देने की पहल करते हुए अविलंब हड़ताल को समाप्त कराते हुए विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल को कायम करने में मदद करें.