समस्तीपुरः जिला में लोक स्वास्थ्य प्रमंडल (पीएचईडी) विभाग में अधिकारी के आवास पर आर्थिक अपराध इकाई की यह कोई पहली छापेमारी की घटना नहीं है. इससे पूर्व भी पीएचईडी कार्यपालक अभियंता के सरकारी आवास पर ही छापेमारी की गयी थी.
इसी वर्ष फरवरी माह कार्यपालक अभियंता के सरकारी आवास पर टीम ने छापेमारी की थी. उस समय नागेश्वर शर्मा कार्यपालक अभियंता के पद पर कार्यरत थे. पटना से आई टीम ने पिछली वार लगभग छह घंटे से अधिक समय तक सरकारी आवास पर जमे रहे और एक एक फाइलों को खंगालते रहे. संयोगवश छापेमारी के दौरान तत्कालीन कार्यपालक अभियंता सरकारी आवास के बजाए पटना स्थित आवास में थे. इधर, बुधवार की सुबह अचानक टीम के पहुंचने की सूचना से पीएचईडी विभाग में हड़कंप मच गया. कुछ ही देर में मीडिया कर्मी भी सरकारी आवास पर पहुंच गए. चार घंटे तक चली जांच के दौरान कार्यपालक अभियंता ई संजय कुमार सिंह के सरकारी आवास को चार तरह से पुलिस घेरे हुए थी.
इस दौरान कार्यपालक अभियंता भी सरकारी आवास में हीअधिकारियों के समक्ष बैठे रहे. इधर, छापेमारी की सूचना पर पीएचईडी विभाग से जुड़े कई संवेदक एवं एनजीओ कर्मी आसपास ही मंडराते रहे. सभी एक दूसरे से पूछ रहे थे कि क्या सब हुआ. लेकिन कोई सही जवाब नहीं दे पा रहे थे.