11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड में 15 हजार छात्र छात्रवृत्ति से वंचित

ताजपुर. प्रखंड क्षेत्र में वर्ग एक से आठ तक के पिछड़ा वर्ग के लगभग 15 हजार छात्र वर्ष 2014-15 की छात्रवृत्ति की राशि से वंचित हैं. छात्रों के बीच केवल पोशाक की ही राशि बांटी गयी है. इनमें आठ हजार के लगभग छात्राएं शामिल हैं. मालूम हो कि पिछड़ा वर्ग को छोड़ अन्य श्रेणी के […]

ताजपुर. प्रखंड क्षेत्र में वर्ग एक से आठ तक के पिछड़ा वर्ग के लगभग 15 हजार छात्र वर्ष 2014-15 की छात्रवृत्ति की राशि से वंचित हैं. छात्रों के बीच केवल पोशाक की ही राशि बांटी गयी है. इनमें आठ हजार के लगभग छात्राएं शामिल हैं. मालूम हो कि पिछड़ा वर्ग को छोड़ अन्य श्रेणी के छात्र व छात्राओं के बीच पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि मुहैया करायी जा चुकी है. यहां तक कि सामान्य श्रेणी की छात्राओं के बीच भी छात्रवृत्ति की राशि बांटी जा चुकी है. केवल पिछड़ा वर्ग के छात्र एवं छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि से अब तक वंचित रखे जाने से छात्रों में काफी असंतोष व्याप्त है. स्कूलों के प्रधानाध्यापक इस समस्या को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं. उन्हें अक्सर अभिभावकों के आक्रोश का सामना करना पड़ता है. एक ही कक्षा में राशि पा चुके व राशि से वंचित छात्रों के बीच तालमेल का अभाव बना रहता है. सूत्रों की माने तो सरकार के द्वारा हर वर्ष पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिये अलग-अलग राशि के आवंटन किये जाते हैं. इसके बाद भी विभागीय उदासीनता का खामियाजा छात्रों को भुगतने को विवश होना पड़ता है. बताया जाता है कि पिछड़ा वर्ग कोटि के कुछ छात्र पिछले वित्तीय वर्ष 2013-14 की छात्रवृत्ति की राशि से भी वंचित हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर बीआरसी कर्मियों ने बताया कि विभाग से अब तक राशि मुहैया नहीं हुयी है. राशि आते ही छात्रों में बांटी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें