खुद को तैयार करने की है जरूरत : मिनेष समस्तीपुर. आइआइटी में प्रवेश की पहली सीढ़ी और देश के प्रसिद्ध प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेइइ) मेन 2015 में अब बस चार दिन शेष हंै़ ऐसे में तैयारी के लिए इन चार दिनों की रणनीति खास होनी चाहिये़ गुरुकुल के गुरु मिनेष ने बताया कि अब परीक्षा के लिए अलग तरह से खुद को तैयार करने की जरूरत है़ जेइइ मेन में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान से 360 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे़ इन तीनों विषयों की अलग-अलग यूनिटों से बीते वर्ष कितने सवाल आये, इस पर केंद्रित कर छात्र बेहतर परिणाम ला सकते हैं. चार अप्रैल को ऑफलाइन व 10-11 अप्रैल को ऑनलाइन परीक्षा होगी़ ऐसे में बीते वर्ष के प्रश्न पत्रों पर गौर करने की जरूरत है़ दरअसल, परीक्षा में भौतिकी रसायन और गणित से 30-30 सवाल आते है़ं प्रत्येक सवाल चार अंक का होता है़ 120-120 अंक तीनों विषयों के लिए निर्धारित है़ भौतिकी में मैकेनिक्स यूनिट अहम है़ बीते वर्ष इससे 37 फीसदी सवाल थे़ इलेक्ट्रोडायनेमिक्स से छह सवाल थे़ गणित में डिफरेंशियल कैलकुलस व इंटीग्रल कैलकुलस से 30 फीसदी व रसायन विज्ञान से 47 फीसदी सवाल फिजिकल केमेस्ट्री से पूछे गये हंै़ साथ ही मॉडर्न फिजिक्स, ऑॅप्टिक्स, एसएचएम एंड वेव्स, इनऑर्गेनिक कैमेस्ट्री, ऑर्गेनिक कैमेस्ट्री, फिजिकल कैमेस्ट्री, बाइनोमियल थियोरिम, कप्लेक्स नंबर्स, कोऑर्डिनेट जियोमेट्री, कोऑर्डिनेट जियोमेट्री (3-डी), डिफरेंशियल कैलकुलस, इंटीग्रल कैलकुलस, मैथेमैटिकल रीजनिंग, वेक्टर से जुडे प्रश्नों पर ज्यादा ध्यान दें.
BREAKING NEWS
Advertisement
गणित में डिफरेंशियल व इंटीग्रल कैलकुलस अहम
खुद को तैयार करने की है जरूरत : मिनेष समस्तीपुर. आइआइटी में प्रवेश की पहली सीढ़ी और देश के प्रसिद्ध प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेइइ) मेन 2015 में अब बस चार दिन शेष हंै़ ऐसे में तैयारी के लिए इन चार दिनों की रणनीति खास होनी चाहिये़ गुरुकुल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement