फोटो संख्या : 7 प्र्रतिनिधि, शाहपुर पटोरी निषादों की राष्ट्रीय तीर्थ स्थली बाबा अमरसिंह स्थान शिउरा में भक्तों की भीड़ पहुंचने लगी है. देश के कोने-कोेन से आने वाले इन भक्तों के लिए सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रतिवर्ष यहां रामनवमी से एक माह तक मेला लगता है. देश के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु यहां आते हैं और रामनवमी के दिन दूध व मिट्टी के बने हाथी-घोड़े चढ़ाते हैं. मेले की पूर्व संध्या पर एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी राजेन्द्र सिंह, डीसीएलआर नीरज कुमार, बीडीओ नवकंज कुमार, सीओ प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष बीएन मेहता ने मेला की तैयारियों की समीक्षा की व शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इधर मेला समिति के अध्यक्ष सूर्यनारायण सहनी ने बताया कि इस वर्ष मेले का उद्घाटन स्थानीय सांसद नित्यानंद राय करेंगे. इस उद्घाटन समारोह में उनके साथ स्थानीय एसडीओ अनिल कुमार व डीएसपी राजेन्द्र सिंह भी मौजूद रहेंगे. अध्यक्ष श्री सहनी ने बताया कि सांसद अपने कोष से एक जलमीनार व बोरिंग, दो अदद शौचालय, मेला परिसर में एक सामुदायिक भवन व वाया नदी के लगभग 200 फीट में सीढ़ी का निर्माण करवायेंगे.
Advertisement
शिउरा मेले में उमड़ी भक्तों की भीड़
फोटो संख्या : 7 प्र्रतिनिधि, शाहपुर पटोरी निषादों की राष्ट्रीय तीर्थ स्थली बाबा अमरसिंह स्थान शिउरा में भक्तों की भीड़ पहुंचने लगी है. देश के कोने-कोेन से आने वाले इन भक्तों के लिए सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रतिवर्ष यहां रामनवमी से एक माह तक मेला लगता है. देश के विभिन्न क्षेत्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement