Advertisement
मंडल अभियंता को अपराधियों ने पीटा
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित डीजल लोको शेड में यांत्रिक सहायक मंडल अभियंता के पद पर कार्यरत देवी चरण सिंह को मंगलवार की रात घर लौटने के क्रम में अपराधियों ने जमकर पिटाई कर दी. इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये.स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिये रेलवे अस्पताल में […]
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित डीजल लोको शेड में यांत्रिक सहायक मंडल अभियंता के पद पर कार्यरत देवी चरण सिंह को मंगलवार की रात घर लौटने के क्रम में अपराधियों ने जमकर पिटाई कर दी. इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये.स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिये रेलवे अस्पताल में भरती कराया.
घटना के संबंध में पीड़ित अभियंता ने बताया कि डीआरएम आवास के पीछे स्थित क्वार्टर में रात के 10 बजे के आसपास जा रहे थे. इसी क्रम में डीआरएम आवास के समीप बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधी पहुंचे और उनके साथ मारपीट करने लगे. शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता देख तीनों अपराधी भाग निकले. इधर, घटना की सूचना मिलते ही डीआरएम व एडीआरएम व अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों ने रेलवे अस्पताल पहुंच श्री सिंह का हाल जाना. साथ ही जल्द ही स्वस्थ्य होने की कामना की.
इधर, नगर पुलिस ने बयान लेकर प्राथमिकी दर्ज कर मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. श्री सिंह मूल रूप से यूपी के चंदौली जिले के रहने वाले बताये जाते हैं. बता दें कि कुछ दिन पूर्व एसीएम यूएस जायसवाल के साथ भी अपराधियों ने मारपीट की थी. इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज हुई लेकिन पुलिस अपराधियों को ढूंढने में नाकाम रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement