समस्तीपुरः बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, जिला शाखा के बैनर तले 15 सूत्री मांगों के समर्थन में कर्मचारियों ने आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर शनिवार को एक दिवसीय धरना दिया.
इसका नेतृत्व जिला मंत्री अरुण कुमार सिंह न किया. धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार अकेला की अध्यक्षता में सभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए जिला मंत्री ने कहा कि सिविल सर्जन कार्यालय पर कई बार धरना प्रदर्शन व सत्याग्रह आंदोलन चलाया गया. लेकिन सीएस ने आंदोलनकारी से बातचीत करना भी उचित नहीं समझा. बाध्य होकर डीएम के समक्ष धरना देना पड़ा.
मौके पर लक्ष्मीकांत झा, आशा मणी चौधरी, शौचेंद्र प्रसाद सिंह, अमरेश कुमार सिंह, विंदु कुमारी सिंह, अनिल कुमार राय, अवलेश कुमारी, राजीव कुमार, माया देवी, संयुक्ता कुमारी, कृष्ण कुमार राय, राम नंदन झा आदि ने संबोधित किया.