13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुगर केन में दैनिक श्रमिक की मौत

पूसा. आरएयू के सुगरकेन दैनिक भोगी कर्मचारी राजेंद्र राय (55) की मौत बैलगाड़ी के चक्का से दबने से हो गयी. मृतक विश्वविद्यालय के सुगर केन विभाग में लंबी अवधि से हलवाहा दैनिक भोगी कर्मी के पद पर कार्यरत थे. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार अन्य दिनों की भांति सुबह बैलगाड़ी से गन्ना लादकर क्षेत्र में रोपाई […]

पूसा. आरएयू के सुगरकेन दैनिक भोगी कर्मचारी राजेंद्र राय (55) की मौत बैलगाड़ी के चक्का से दबने से हो गयी. मृतक विश्वविद्यालय के सुगर केन विभाग में लंबी अवधि से हलवाहा दैनिक भोगी कर्मी के पद पर कार्यरत थे. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार अन्य दिनों की भांति सुबह बैलगाड़ी से गन्ना लादकर क्षेत्र में रोपाई के लिए ले जा रहे थे. ठीक उसी समय बैल के भड़कने से नीचे गिर पड़े जहां चक्का के दबने से मौत उनकी मौत हो गयी. मृतक हरपुर गोसाई टोला के निवासी थे. ऑन ड्यूटी पर कार्य करते हुए उनकी मौत हो गयी. लेकिन, कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगा. बता दें कि पूर्व में भी दैनिक श्रमिक सखीचंद राय, अजबी राय व भरत राय की मौत कार्य अवधि के दौरान हो गयी थी. वहीं मृतक के परिजन शव के पास बैठ विलाप कर रहे थे कि अब कौन हमको देखेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें