11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 दिन बाद भी नहीं लौटा बालक

मोरवा. हलई ओपी क्षेत्र के कौवा गांव से गायब बच्चे का 25वें दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है. अब तो परिवार वाले का सब्र जवाब देने लगा है. घटना के 15 दिन बाद पुलिस ने छानबीन तो किया लेकिन बालक का कोई सुराग नहीं मिल सका. इधर घटना को लेकर तरह तरह […]

मोरवा. हलई ओपी क्षेत्र के कौवा गांव से गायब बच्चे का 25वें दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है. अब तो परिवार वाले का सब्र जवाब देने लगा है. घटना के 15 दिन बाद पुलिस ने छानबीन तो किया लेकिन बालक का कोई सुराग नहीं मिल सका. इधर घटना को लेकर तरह तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. खराब माली हालत के बाबजूद ऐसा कोई जगह नहीं जहां उसे नहीं ढूंढा गया. अब तो मां का कलेजा छलनी छलनी हो रहा है. घर के इकलौते चिराग का इस कदर गायब हो जाना परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूटने के समान है. घर के सारे लोगों का रोजी रोजगार चौपट हो गया है. ओझा गुणी से लेकर मंदिर मसजिद तक माथा टेके गये कि लाल सुरक्षित लौट आये लेकिन सारे उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं. विदित हो कि कौवा गांव से 15 फरवरी को रामनरेश साह का इकलौता पुत्र 10 वर्षीय पंकज कुमार स्कूल से आने के बाद अचानक गायब हो गया. परिवार वाले द्वारा काफी खोजबीन के बाद हलई ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया लेकिन बालक का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. लोगों के अनुसार वह बालक काफी होशियार था तथा अपने पिता के ध्ंाधे में हाथ बटाया करता था. घटना के दिन पहले सामान्य रूप से तैयार होकर विद्यालय भी गया लेकिन विद्यालय से लौटने के बाद शौच के क्रम में वह अचानक गायब हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें