11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिथान में यूरिया की खेप जब्त, दो गिरफ्तार

फोटो संख्या : 1कालाबाजारी के लिए जा रहा था खादपुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शुरू की तफ्तीशप्रतिनिधि, बिथान स्थानीय बाजार से गुजरने वाली मुख्य पथ होकर शुक्रवार की रात गुजर रही यूरिया की खेप लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब्त की. छानबीन के क्रम में यूरिया कालाबाजारी के लिए लेकर […]

फोटो संख्या : 1कालाबाजारी के लिए जा रहा था खादपुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शुरू की तफ्तीशप्रतिनिधि, बिथान स्थानीय बाजार से गुजरने वाली मुख्य पथ होकर शुक्रवार की रात गुजर रही यूरिया की खेप लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब्त की. छानबीन के क्रम में यूरिया कालाबाजारी के लिए लेकर जाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. गिरफ्तार लोगों में वाहन का चालक पुसहो गांव निवासी कमलेश साव और ट्रैक्टर का मालिक सह व्यवसायी फुहिया गांव निवासी महेश राय शामिल हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रात को कालाबाजारी के लिए खाद की खेप बिथान बाजार से होकर गुजरने वाली है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाजार और इसके आसपास के इलाकों पर अपना जाल फैला दी. इसी क्रम में देर रात ट्रैक्टर पर करीब 60 बोरी यूरिया लाद कर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने वाहन चालक को रोक कर पूछताछ शुरू की तो उसके बताने पर पुलिस का संदेह और पुष्ट हो गया. इसके बाद वाहन और उस पर सवार दोनों लोग को थाने ले आयी. थानाध्यक्ष अमजद अली ने बताया कि ट्रैक्टर पर लदा यूरिया के संबंध में वाहन मालिक सह व्यवसायी से कागजात की मांग की गयी थी. परंतु उन्होंने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वाहन समेत यूरिया को जब्त कर थाने पर ले आया गया है. इसके साथ ही खाद को लेकर अग्रेतर जांच शुरू की गयी है कि खाद कहां से उठाव किया गया था. इसमें और कौन कौन से लोग शागिर्द हैं. बताते चलें कि इन दिनों यूरिया की किल्लत को लेकर स्थानीय किसान भारी परेशान हैं. गत दिनों यूरिया के लिए बाजार बंद और हंगामा जैसी घटनाएं हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें