समस्तीपुर : दांपत्य बंधन की डोर एक न एक दिन पति-पत्नी को करीब खींच ही लाती है. कुछ ऐसा ही गुरुवार को संगम के साथ हुआ. पहला पति मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी चंदन कुमार दोबारा शादी के लिए कोर्ट तक पहुंच गया. लेकिन अपनी ही पत्नी के एक 8 महीने की बच्चे को देख कर वह अचानक शादी से इनकार कर गया.
इसके बाद संगम को पहले पति का साथ मिलने से पहले ही उसके जीवन में तूफान आ गया. बताते चलें कि ताजपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव निवासी इस महिला का करीब तीन वर्ष पूर्व चंदन से संपर्क हुआ. प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी रचा ली. लेकिन शादी के एक महीने के बाद ही दोनों के बीच ऐसी दरार पैदा हुई कि शादी टूट गयी. इसके बाद दोनों अलग अलग रहने लगे. इसके बाद संगम की दूसरी शादी खानपुर थाना क्षेत्र के बछौली के युवक से हुआ. शादी के बाद वह वह दूसरे पति के साथ रहने लगी.
लेकिन डेढ़ वर्ष के बाद इससे वह अलग हो गयी. इसके बाद फिर से संगम का पहले पति चंदन से मोबाइल पर संपर्क हो गया. धीरे धीरे नजदीकियां बढ़ी तो फिर से दोनों शादी करने पर रजामंद हो गये. इसके बाद गुरुवार को शादी के लिए दोनों कोर्ट पहुंचे थे. लेकिन कोर्ट परिसर में चंदन ने शादी से इनकार कर दिया तो पुलिस ने दोनों को थाने ले आयी. जहां पुलिस दोनों को फिर से शादी कराने के लिए रजामंद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि महिला थाना में संगम और नगर थाने में मौजूद चंदन फिर से शादी करने को तैयार है. शुक्रवार को कोर्ट में शादी करायी जायेगी.