रोसड़ा. इन दिनों प्रखंड के पशु चिकित्सा अस्पताल पशुओं के इलाज करने के बजाय पूरे परिसर में फैले नाले का दुर्गंधयुक्त जलजमाव से परेशान हैं. करीब दो माह से इस जलजमाव के कारण यहां पशुओं को लोग इलाज के लिए नहीं ला रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अस्पताल के चिकित्सक व कर्मी भी दुर्गंध युक्त पानी के बीच रहते रहते बीमार पड़ गये हैं. इस जलजमाव का मुख्य कारण नाले के पानी का निकासी अवरुद्ध होना बताया जाता है. अस्पताल के सामने से गुजर रहे नाले में पानी लबालब भरे रहने के कारण नाले से उपटकर पूरे अस्पताल परिसर में करीब एक से डेढ़ फुट पानी भर गया है. इससे काफी दुर्गंध आने के कारण अस्पताल के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. पशुओं का इलाज करने वाली परिसर में लगे क्रेक में भी पानी भर गया है. इससे परिसर से बाहर पशुओं को हाथ से पकड़कर इलाज करने के कारण एक कर्मी को पशु के प्रहार से पैर भी टूट गया. सफाई के प्रति जिम्मेदार नपं प्रशासन भले ही सफाई करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. लेकिन बेमौसम इस तरह के जल जमाव नपं प्रशासन की पोल खोल रही है. इओ जमाल अख्तर अंसारी ने कहा है कि जल्द ही इसकी सफाई करा दी जायेगी. पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिधर कुमार कहते हैं कि कई बार नपं प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने की कोशिश की गयी है. परंतु कोई ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने बताया कि इस गंदे दुर्गंधयुक्त पानी के बीच रहते रहते वे स्वयं बीमार पड़ गये है. उन्होंने बताया कि अविलंब इसकी सफाई नहीं करायी गयी तो अस्पताल को कहीं और शिफ्ट करना होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
जल जमाव से पशुपालक परेशान
रोसड़ा. इन दिनों प्रखंड के पशु चिकित्सा अस्पताल पशुओं के इलाज करने के बजाय पूरे परिसर में फैले नाले का दुर्गंधयुक्त जलजमाव से परेशान हैं. करीब दो माह से इस जलजमाव के कारण यहां पशुओं को लोग इलाज के लिए नहीं ला रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अस्पताल के चिकित्सक व कर्मी भी दुर्गंध युक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement