समस्तीपुर. किसी भी समाज या देश की प्रगति वहां की शिक्षा व्यवस्था पर निर्भर करती है़ समाज की प्रतिभाओं का मूल्यांकन, प्रोत्साहन और उनका नए क्षितिजों पर आरोहण हो इस लक्ष्य को लेकर गुरुकुल द्वारा समाज के मेधावी छात्र व छात्राओं के लिए मेधावी छात्र अध्ययन योजना प्रारंभ की है़.
योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है़ साथ ही मैट्रिक की परीक्षा में संसाधनों, जानकारी एवं मार्गदर्शन के अभाव में कोई प्रतिभा पीछे नहीं छुटे इसका भी ध्यान रखा गया है़ दादपुर स्थित गुरुकुल फेज टू में छात्रों को निर्धारित किये गए लक्ष्यों की प्राप्ति करने के लिये स्वत: प्रयास से रुबरु कराया जा रहा है़.
मंगलवार को गुरु मिनेश ने प्रथम सत्र में उदाहरण के माध्यम से बताया कि अपने भीतर छुपी प्रतिभा को पहचाना और उसी क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए सफलता को पाया है़ उन्होने छात्रों को स्वयं का निरीक्षण करना, अपनी प्रतिभा का पता लगाना और अपनी उस विशेष प्रतिभा का निरंतर विकास करने का मूलमंत्र दिया़ बताते चलें कि जिले में संचालित मैट्रिक स्तरीय कोचिंग संस्थानों के द्वारा चयनित छात्रों को गुरुकुल ने गोद लेते हुए राज्य स्तर पर अव्वल लाने के लिए बेहतर तैयारी करायी जा रही है.