समस्तीपुरः मॉनसून की बेरुखी से बुधवार को सूरज सुबह ही लाल थे. जैसे-जैसे समय बीत रहा था उनकी किरणों और तीखी होकर उनके उग्र तेवर को बयां करने की कोशिश कर रही थी. रही-सही कसर पुरवा बयार वातावरण में उमस घोलकर पूरी करने पर तुला था. सुबह के अभी ठीक 11 बजे थे. डीटीओ कार्यालय के काउंटरों पर सौ से अधिक लोग अलग-अलग कतारबद्ध थे.
जिनके माथे से टपक रही पसीनें की मोटी बूंदें उनकी इंतजार को बयान कर रही थी, लेकिन किसी भी काउंटर पर लोगों की समस्या निबटाने वाले कर्मी मौजूद नहीं थे. हां, काउंटर तीन पर निबंधन सामान्य में एक कर्मी कंप्यूटर के साथ व्यस्त जरूर दिखे. इस बीच कतार से उभरने वाले विरोधी स्वर को दो पुलिस जवान नियंत्रित करने की भरसक कोशिश कर रहे थे, लेकिन लोगों ने व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी शुरू करते हुए डीएम से इसकी शिकायत करने पहुंच गये, जहां डीएम नवीन चंद्र झा ने उनके नेतृत्वकर्ता को आज की तिथि में ही कार्य पूरा कराने का भरोसा दिलाया.
साथ ही विभाग को गियर में डाल कर क्रियाशील करने के लिए डीटीओ को तलब किया. इसके बाद वापस लौटे लोग काउंटरों पर कार्य की प्रतीक्षा में कतारबद्ध हुए कि प्रधान सहायक ने उन्हें लिंक फेल होने की सूचना दे डाली. उस वक्त घड़ी की सूई ने 11.45 बजने का इशारा किया ही था कि स्वयं जीप चलाते डीटीओ अपने कार्यालय पहुंचे और कर्मियों की तलाश शुरू की. जिस पर प्रधान सहायक ने कन्हैया, अवधेश, निरंजन, अजीत के पटना जाने की जानकारी दी. साथ ही लिंक फेल वाले कंप्यूटर पर ही टैक्स टोकन जमा होने का काम शुरू हो गया. इस बीच लर्निग काउंटर पर पहुंच कर डीटीओ ने उपस्थित संजय कुमार नामक कर्मी की क्लास ली.
पदाधिकारी का तेवर देख ठीक 11.50 बजे टैक्स टोकन का कार्य शुरू हुआ, लेकिन उपस्थित कर्मी वाहन मालिकों बी वन फार्म भर लाने का फरमान दे रहे थे. काउंटर तीन के आसपास मंडरा रहे एजेंट इस कार्य में वाहन मालिकों को सहयोग किया. भीड़ को देखते हुए डीटीओ ने एक कर्मी को विरमित कर एक बजे तक प्रधान सहायक को ग्राउंउ फ्लोर पर ही कार्य निपटाने का आदेश दिया. इसके बाद कार्य ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी तो कतारबद्ध लोगों की फूलती सांसे सामान्य होने लगी.