समस्तीपुरः शहर के काशीपुर स्थित आरएसबी इंटर स्कूल के सामने एक बार फिर नवजात का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया. पेपर में लिपटे नवजात की लाश को पॉलीथिन में बांध कर नाले में फेंक दिया गया था. इससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिख रहा था.
देखते ही देखते दर्जनों लोगों की भीड़ घटना स्थल पर पहुंच गयी. जानकारी के अनुसार नगर परिषद के दैनिक मजदूर सूरज एवं सुरेश नाला की सफाई कर रहा था. इसी दौरान एक पॉलीथिन को बाहर निकाला, जिसमें नवजात बच्चे का शव देख सभी चौंक गये. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक माह पूर्व भी यहां एक नवजात का शव मिला.
लोगों का कहना है कि किसी नर्सिग होम में अवैध प्रसव के बाद बच्चे को फेंका गया है. लेकिन स्थानीय प्रशासन ऐसे नर्सिग होम पर कोई कार्रवाई नहीं कर पायी. विदित हो कि इससे पूर्व लखना चौक, धर्मपुर रेलवे ट्रैक, डॉ. आरपी मिश्र रोड, मोहनपुर रोड, पशुपालन अस्पताल सहित अन्य स्थानों पर भी नवजात का शव पाया जा चुका है.