समस्तीपुर. माले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला कार्यालय से जुलूस निकाल ऑपरेशन भूमि दखल दहानी में बरती जा रही लापरवाही पर आक्रोश व्यक्त किया. नगर परिषद कार्यालय के निकट धरना सभा को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्र में सभी भूमिहीनों को आवास के लिए सजगतापूर्वक जमीन मुहैया करायी जाये.
होल्डिंग टैक्स के साथ सूद लेने की प्रक्रिया पर शीघ्र रोक लगायी जाय. वहीं नगर परिषद कार्यालय पर धरना पर बैठे पार्षदों क ा समर्थन करते हुए माले कार्यकर्ताओं ने इओ के खिलाफ नारेबाजी की. सात सूत्री मांग पत्र से संबंधित आवेदन सौंप माले कार्यकर्ताओं ने अविलंब सजगतापूर्वक कार्रवाई करने की अपील की. मौके पर इनौस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, उपेंद्र राय, महेश पासवान, राम कुमार, महेश कुमार, वार्ड पार्षद अरुण प्रकाश, सिराज अंसारी, टेकनारायण महतो समेत कई पार्षद मौजूद थे.