Advertisement
मध्याह्न् भोजन में अनियमितता का मामल : 81 स्कूलों पर लगा 34.86 लाख अर्थ दंड
समस्तीपुर : जिले के 151 विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन की अनियमितता के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराये गये निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसके तहत 81 विद्यालयों के एचएम पर 34 लाख 86 हजार 744 रुपये अर्थदंड लगाया गया […]
समस्तीपुर : जिले के 151 विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन की अनियमितता के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराये गये निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
इसके तहत 81 विद्यालयों के एचएम पर 34 लाख 86 हजार 744 रुपये अर्थदंड लगाया गया है. वहीं 60 स्कूलों विशेष जांच प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है. वहीं 10 आरोप मुक्त कर दिया गया है. एमडीएम संचालन से जांच के क्रम में प्रखंड साधन सेवियों ने पंजी, औसत व भौतिक उपस्थिति में अंतर पाया था.
संचिका दो माह पड़ी रही डीइओ कार्यालय में. तत्कालीन एमडीएम प्रभारी की ओर से कार्रवाई के लिए भेजी गयी संचिका डीइओ कार्यालय में लगभग दो माह तक पड़ी रही. डीएम की सख्ती के बाद डीइओ ने प्रतिवेदन के आधार पर जब कार्रवाई शुरू की तो पहले सभी एचएम से स्पष्टीकरण तलब किया गया. अधिकांश एचएम ने जवाब तथ्य व साक्ष्यहीन प्रेषित किया. इसके बाद डीइओ के निर्देश पर जनवरी में द्वितीय स्पष्टीकरण तलब किया गया था.
10 प्रतिशत से अधिक पाया गया अंतर. डीइओ बीके ओझा का कहना है कि एमडीएम संचालन निरीक्षण के क्रम में अधिकांश विद्यालयों में 10 फीसदी से अधिक लाभांवित छात्रों की संख्या में अंतर पाया गया. निरीक्षण की तिथि को भौतिक उपस्थिति व पिछले सात दिनों में एमडीएम से लाभान्वित छात्रों की औसत संख्या में अंतर के अनुसार खाद्यान्न व परिवर्तन मूल्य के तीन माह के कार्य दिवस के समतुल्य राशि वसूलने के लिए एचएम पर अर्थदंड लगाया गया है.
इन विद्यालयों पर लगा अर्थदंड : खानपुर प्रखंड के प्रावि सहनी टोल सिवैसिंहपुर, उमवि सिवैसिंधपुर, उमवि कानूविशनपुर, मवि सिरोपट्टी, प्रवि मुसहरीटोल बावनघाट, प्रावि कादरचक, प्रावि इलमासनगर, उमवि रैनी, प्रावि सलेमपट्टी, बुवि भोरेजयराम,उमवि सिवैसिंहपुर, प्रावि शिवनगर, मवि मसीना, मवि नत्थुद्वार, प्रावि गोटियाही, प्रावि भवानीपुर, मवि भानपुर, उमवि टेढ मिल्की, बिथान प्रखंड के प्रावि मुरली, प्रावि बराही, प्रावि खैराकोटा, प्रामवि छेछनी, उमवि बिथान कन्या, मवि उजान, प्रावि टेकवाजपुर, उमवि पचरुखी, मवि बतरडीहा, प्रावि पचरुखी मुसहरी, प्रावि सलहा चंदन, उमवि मालसर, प्रा कन्या विद्यालय गाजाबाजा, शिवाजीनगर प्रखंड के मवि दहियार, मवि दसौत, प्रावि खानपुर डोकठ्ठा, प्रावि कोची, उमवि बंदा कॉलोनी, उमवि परशुराम, उमवि रन्ना, उमवि शहरु, उमवि परसा, सिंघिया के प्रावि सोनमा, उमवि मोहद्दीपुर, प्रावि महाराजपुर, प्रावि नवटोलिया शुम्भा, प्राविक कुंडल, प्रावि नेउरी, प्रावि डीहा क., प्रावि मिल्की, उमवि हरदिया, उमवि बस्ती पट्टी, मवि फुलहारा, वारिसनगर प्रखंड के मवि कशोर, उमवि लखनपट्टी, प्रावि शादीपुर बथनाहा, उमवि शादीपुर बथनाहा, प्रावि अकबरपुर, मवि रहुआ कन्या, उमवि एकद्वारी, उमवि मन्नीपुर, प्रावि रामनगर उर्दू, उमवि पुरनाही, प्रावि गोही, प्रावि टांड़ा गोही, उमवि साजनपुर धुरलख, उमवि मोगलानीचक, उमवि कमलावाहा, उमवि परोड़ीया, उमवि लवहट्टा, कल्याणपुर प्रखंड के प्रावि अंबेदकरनगर, उमवि मुसेपुर, उमवि फूलहारा, उमवि बांकेपुर, उमवि तीरा पूर्वी, प्रावि जटमलपुर कुट्टी टोल, नप्रावि दौलतपुर पूर्वी, प्रावि दौलतपुर, प्रावि गाढा, उमवि पकड़ी कन्या, उमवि पुरुषोत्तमपुर, नप्रावि टांड़ी वीरसिंहपुर, मवि बेलसंडी पर अर्थ दंड लगाया गया है.
मुख्यालय के निर्देश पर हुई थी जांच
पिछले वर्ष जुलाई में राज्य मध्याह्न् भोजन योजना समिति के निर्देश पर प्रखंड साधन सेवियों ने कल्याणपुर के 26, खानपुर के 26, सिंघिया के 22, वारिसनगर में 26, बिथान में 24 व शिवाजीनगर के 27 विद्यालयों में एमडीएम संचालन का निरीक्षण किया था. इसमें 151 स्कूलों में विभिन्न स्तरों पर एमडीएम में अनियमितता पायी गयी थी.
तत्कालीन एमडीएम प्रभारी मुकेश कुमार ने जांच प्रतिवेदन पर कार्रवाई के लिए डीइओ को लिखा था. लेकिन, डीइओ स्तर से कार्रवाई नहीं हुई. नवंबर में एमडीएम संचालन से संबंधित समीक्षा के क्रम में डीएम एम. रामचंद्रुडु ने कार्रवाई लंबित रखने पर डीइओ बीके ओझा से स्पष्टीकरण तलब करते हुए वेतन बंद करने का आदेश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement