समस्तीपुर : संत कबीर डिग्री महाविद्यालय में आपसी खींचतान के कारण कॉलेज लटक रहा है. कॉलेज के एक प्रभारी प्रधानाचार्य ब्रrादेव यादव ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर इसकी जानकारी दी है.
इसकी प्रति अन्य पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी दी है. डीएम को दिये पत्र में प्रभारी प्राचार्य श्री यादव ने कहा है कि गत 22 दिसंबर 14 को उन्होंने महाविद्यालय में प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर योगदान दिया है. इसकी जानकारी पूर्व प्रधानाचार्य उदित नारायण को भी दी गयी परंतु उन्होंने स्वीकार करने से इनकार कर दिया. गत 25 दिसंबर 14 से 1 जनवरी 15 तक महाविद्यालय में अवकाश रहा. कॉलेज 2 जनवरी 15 को खुलना था.
इस बीच श्री राय से संपर्क करने की कोशिश की जाती रही परंतु इसमें सफलता नहीं मिली. इसके कारण विगत पांच दिनों से कॉलेज के कार्यालय व वर्ग कक्षों में ताला झूल रहा है. इसके कारण कॉलेज की समस्त गतिविधि पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है.