दलसिंहसराय, समस्तीपुरः थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर गांव के पूर्व डीलर अशोक कुमार महतो की गुरुवार की रात अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी.
मृतक का शव शुक्रवार की सुबह गोसपुर गांव स्थित एक केला बगान से पुलिस ने बरामद किया है. घटना को लेकर मृतक के पुत्र अनिल कुमार के बयान पर चार लोगों को नामजद किया गया है. बताया जाता है कि डीलर का गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध था. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने दलसिंहसराय–रोसड़ा पथ को जाम कर दिया. जिससे करीब दो घंटे तक इस पथ पर आवागमन ठप रहा.
सूचना पर पहुंचे डीएसपी मनीष कुमार व थानाध्यक्ष संजय सिंह को लोगों के रोष का सामना करना पड़ा. ग्रामीण आरोपितों की गिरफ्तारी और परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. एसडीओ वरुण कुमार मिश्र से दूरभाष पर बात कर थानाध्यक्ष ने पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये देने की बात कही. वहीं डीएसपी ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा देकर जाम समाप्त कराया.
इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका. स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह गांव के लोगों की नजर बगान में पड़े शव पर गयी तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. दर्ज प्राथमिकी में संभावना जतायी गयी है कि अवैध संबंध के कारण महिला के पुत्रों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है.