प्रतिनिधि, दलसिंहसरायसरकार के प्रयासों के बावजूद भी नियोजित पंचायत प्रखंड व नगर शिक्षकों को समय पर मानदेय नहीं मिल पा रहा है. वर्तमान समय में अक्तूबर 14 से भी अधिकांश नियोजित शिक्षकों के मानदेय का भुगतान लंबित हैं. इससे ऐसे नियोजित शिक्षकों में विभागीय उदासीनता के प्रति काफी रोष देखा जा रहा है. मगर प्रत्येक महीने नियोजित शिक्षकों को मानदेय भुगतान के सरकारी दावे अब तक धरातल पर नहीं उतर सकी है. अधिकांश नियोजित शिक्षकों का कहना है कि नियमित शिक्षकों की भांति वे सभी पूरी कर्मठता के साथ विद्यालयों में अपनी सेवा दे रहे हैं. मगर विडंबना है कि प्रत्येक माह नियत समय पर नियमित शिक्षकों के वेतन का भुगतान विभाग उनके बैंक खातों में तो कर देता है. लेकिन नियमित शिक्षकों की तुलना में तकरीबन चौथाई मानदेय पाने वाले नियोजित शिक्षकों के साथ विभाग क्यों ऐसा रवैया अख्तियार कर रही है. उन्हें हमेशा ही कई महीने बीतने पर सिर्फ एकाध महीने का मानदेय देकर अपने कर्तव्य की इतिश्री समझ ली जाती है. सरकारी स्तर पर कई बार प्रत्येक महीने नियोजितों के मानदेय भुगतान की घोषणा या दिशा निर्देश कहां चले जाते हैं. ऐसी हालत में नियमित शिक्षकों की भांति समान सेवा देने वाले नियोजितों का परिवार कैसे चलेगा. इसकी चिंता शायद संबंधित विभागीय उच्चाधिकारियों को भी नहीं रहती है. इसको लेकर स्थानीय बीइओ इरशाद अहमद जिला स्थापना कार्यालय से मानदेय निर्गत होने की बात बताते हैं. वहीं बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामचंद्र राय व जिला उपाध्यक्ष सुमन कुमारी ने कहा कि अगर सरकार प्रत्येक महीने नियोजित शिक्षकों के वेतन का भुगतान समय पर नहीं करती है तो एक बार फिर संघर्ष तेज किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
नियोजित शिक्षकों को समय पर नहीं मिल रहा मानदेय
प्रतिनिधि, दलसिंहसरायसरकार के प्रयासों के बावजूद भी नियोजित पंचायत प्रखंड व नगर शिक्षकों को समय पर मानदेय नहीं मिल पा रहा है. वर्तमान समय में अक्तूबर 14 से भी अधिकांश नियोजित शिक्षकों के मानदेय का भुगतान लंबित हैं. इससे ऐसे नियोजित शिक्षकों में विभागीय उदासीनता के प्रति काफी रोष देखा जा रहा है. मगर प्रत्येक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement