शिवाजीनगर. प्रखंड के शाहपुर श्रीरामपुर निवासी महापतिया देवी पति पल्टु मंडल ने ओपी प्रभारी द्वारा मुदालय से मेलजोल कर मामला दर्ज नहीं करने व थाना परीसर से भगा देने के कार्यवाई को लेकर डाक के द्वारा मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक व रोसड़ा डीएसपी को आवेदन दे कर कार्रवाई नहीं होने प्रखंड मुख्यालय परिसर में पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने कि बात कही है.
आवेदन में उक्त महिला ने कहा है की जमीनी विवाद को लेकर ओपी थाना में मामला दर्ज करवाने गई थी लेकिन ओपी प्रभारी द्वारा मुद्दालय से मेलजोल कर मामला दर्ज नहीं किया. साथ ही थाना परिसर से भगा देने की बात कही है. वहीं उक्त महिला ने गांव के ही छह लोगों को निजी जमीन पर कब्जा करने व मारपीट करने का आरोप लगाया है.