ठंड ने ली चार भिखारियों की गयी जानसमस्तीपुर. पूस की सर्द रात और मुफलिसी भरा जीवन. इसके परिणाम मात्र की कल्पना से आम जन की रुह कांप उठती है. गरीबी की चादर में लिपटे कई लोग आज भी इधर उधर भटक कर रात बिताते हैं. इसमें किसको पता होता है कि कल का सबेरा दिखेगा या नहीं. इसने देखा उसे सुबह जान में जान लौटती. ऐसी ही सर्द रात को काटने की जद्दोजहद करने में जुटे चार लोगों की जान सोमवार की रात जंकशन परिसर में चली गयी. जीआरपी ने शवों को अंत्यपरीक्षण कर अग्रतेर कार्रवाई में जुटी रही. मरने वालों में दो महिला, एक बच्चा तो एक पुरुष शामिल हैं. इनकी पहचान नहीं होने के कारण शव को विधिवत अंतिम संस्कार के लिए रखा गया. जीआरपी का कहना है कि सभी जंकशन परिसर में ही रहते थे. मरने वाले भिखारी थे. इसमें दो मुसलिम भी थे. इधर, अचेतावस्था में कर्पूरी बस पड़ाव से एक महिला को यात्रियों ने आपसी मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. इसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इसके कारण उसकी पहचान तक नहीं हो पायी है. लोगों का कहना है कि ठंड लगने के कारण उसकी तबियत बिगड़ गयी होगी.
Advertisement
ठंड ने ली चार भिखारियों की गयी जान
ठंड ने ली चार भिखारियों की गयी जानसमस्तीपुर. पूस की सर्द रात और मुफलिसी भरा जीवन. इसके परिणाम मात्र की कल्पना से आम जन की रुह कांप उठती है. गरीबी की चादर में लिपटे कई लोग आज भी इधर उधर भटक कर रात बिताते हैं. इसमें किसको पता होता है कि कल का सबेरा दिखेगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement