समस्तीपुरः जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत जनक जयनाथ सरयुग महाविद्यालय बेलामेघ का मामला एक बार फिर गरमाने लगा है. करीब 50 रुपये से अधिक का घोटाला किये जाने से संबंधित जांच रिपोर्ट सरपंच ने जिलाधिकारी को भेजी है.
यह रिपोर्ट कॉलेज के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं जमीन दाता कामेश्वर सिंह ने सरपंच को दी. जिसके बाद जांच कर मामले की जानकारी सरपंच ने डीएम को दी है. अब जमीन दाता ने कहा है कि इस दिशा में कार्रवाई नहीं हुई तो वे 15 जुलाई को कॉलेज परिसर में आत्मदाह करेंगे. इसकी सूचना उन्होंने डीएम को भी दी है.
बेलामेघ पंचायत के सरपंच बालेश्वर प्रसाद सिंह ने भेजी गयी जांच रिपोर्ट में जिलाधिकारी से कहा है कि पूर्व कोषाध्यक्ष एवं जमीन दाता कामेश्वर सिंह के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में पूर्व प्रधानाध्यापक राम लगन सिंह एवं पूर्व प्रधानाध्यापक कामेश्वर प्रसाद सिंह की उपस्थिति में कॉलेज पर जाकर जांच की गयी. इस आवेदन पर किसी भी तरह का कार्रवाई करना उनके कार्यक्षेत्र में नहीं है इसलिए जांच रिपोर्ट के साथ आवेदन को अग्रसारित कर रहे हैं. सरंपच के द्वारा कहा गया है कि जांच में यह बात पाया गया कि कॉलेज के प्राचार्य कभी भी कॉलेज पर नहीं आते हैं. वे समस्तीपुर में रहकर कॉलेज को संचालित कर रहे हैं.
महाविद्यालय की अचल संपत्ति एवं विभिन्न स्नेतों से प्राप्त आय में भी अनियमितता की गयी है. कॉलेज में पठन पाठन ठप है. बिना पढ़ाई के लिए ग्यारहवीं का परीक्षाफल का सीडी तैयार कर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को उपलब्ध कराया गया है. कॉलेज की जमीन को भी मिलीभगत कर बेचा जा रहा है. आज तक कॉलेज के आय व्यय का अंकेक्षण तक भी नहीं हुआ है. शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के बीच राशि वितरण में भी हेराफेरी की बात सामने आयी है. पूर्व में भी डीएम के द्वारा उजियारपुर थाना में प्राचार्य के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके अलावा भी कई आरोप लगाये गये हैं.
इस बाबत कॉलेज के प्राचार्य का पक्ष जानने की कोशिश की गयी किंतु उनसे बात नहीं हो सकी.