फोटो संख्या : 7समस्तीपुर. बिहार राज्य किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बैठक की. अपनी मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा. आवेदन में सभा ने बताया है कि सरकार ने विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से धान खरीदारी की तिथि की घोषणा की. लेकिन अभी तक सरकारी मूल्य पर धान की खरीदारी शुरू नहीं हो सकी है. इस परिस्थिति में किसान व्यापारियों के हाथों औने पौने दामों पर धान बेचने को विवश हैं. पिछले वर्ष भी मक्के की सरकारी खरीदारी में प्रशासनिक प्रतिबद्धता के अभाव में पूरे जिले में मात्र 310 क्विंटल की खरीदारी हुई. उन्होंने मांग की है कि जिले में सामान्य धान की खरीदारी सरकारी मूल्य व बिहार सरकार द्वारा घोषित अनुदान के आधार पर करने की तिथि घोषित की जाये. रबी की खेती शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही यूरिया व अन्य रासायनिक खादों की कालाबाजारी शुरू हो चुकी है. उन्होंने उचित मूल्य पर खाद की बिक्री सुनिश्चित करने की मांग की. वहीं बंद पड़े नलकूपों को चालू करने भी मांग की गयी. मौके पर उपाध्यक्ष रामचंद्र महतो, महासचिव बैद्यनाथ ठाकुर, जिला मंत्री प्रयाग चंद्र मुखिया, निरंजन कुमार, सुधीर कुमार देव, भरत राय आदि ने भी संबोधित किया.
Advertisement
अनुदान की तिथि घोषित करे प्रशासन
फोटो संख्या : 7समस्तीपुर. बिहार राज्य किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बैठक की. अपनी मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा. आवेदन में सभा ने बताया है कि सरकार ने विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से धान खरीदारी की तिथि की घोषणा की. लेकिन अभी तक सरकारी मूल्य पर धान की खरीदारी शुरू नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement