समस्तीपुरः एलआइसी, समस्तीपुर शाखा से निर्गत चेक के आधार पर फर्जी ढंग से 25 लाख 29 हजार 810 रुपये की निकासी अगल-अलग बैंकों से कर ली गयी. फर्जीवाड़े के इस मामले में केवल समस्तीपुर एसबीआइ मेन ब्रांच से आठ लाख 32 हजार सात सौ रुपये की निकासी की गयी.
इस मामले में एसबीआइ मेन ब्रांच के चीफ मैनेजर अखिल कुमार मिश्र ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. फर्जी निकासी मामले की जांच हुई तो एलआइसी प्रशासन भी अचंभित है. जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल 2012 को एलआइसी ने खाता संख्या 11203585012 से 642 रुपये का चेक एलपी कंठ के नाम से निर्गत किया था. जिसका चेक संख्या 149399 है. लेकिन उक्त चेक संख्या से पांच लाख 47 हजार रुपये की निकासी महाश्रय प्रसाद के नाम पर सात मई को हुई.
फिलहाल बैंक द्वारा किए गए जांच में महाश्रय प्रसाद राजस्थान राज्य के आमेर जिला के मनपुरा मछेरी, भाया मोरिजा का रहने वाला है. इसी प्रकार 30 अप्रैल को ही एलआइसी ने 412 रुपये का चेक एनके सिंह के नाम से निर्गत किया था. जिसका चेक संख्या 149396 है.
उक्त चेक संख्या के माध्यम से फर्जीवाड़ा कर दो लाख 85 हजार रुपये की निकासी दत्ताराज नायक के नाम से 16 मई को की गयी है. उक्त चेक एक्सिस बैंक द्वारा समाशोधन किया गया था. इसके अलावे दो चेक के माध्यम से भुसावल एवं एक चेक के माध्यम से मुजफ्फरपुर शाखा से शेष राशि की निकासी की गयी है. नगर इंस्पेक्टर असरार अहमद
ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसके अलावे चेक संख्या 148651 से छह लाख पचास हजार 555 रुपये एवं चेक संख्या 148656 से सात लाख पचास हजार 555 रुपये की निकासी भूसावल बैंक से की गयी है. जबकि चेक संख्या 149395 से दो लाख 96 हजार रुपये की निकासी 30 मई को मुजफ्फरपुर से की गयी है.