शाहपुर : पटोरी पटोरी-समस्तीपुर मुख्य मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप शनिवार की देर शाम पिस्तौल व लोहे की रॉड से लैश सात अज्ञात अपराधियों ने होंडा एजेंसी पर दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी. दोनों युवकों की पहचान शाहपुर उंडी निवासी विवेकानंद ठाकुर के पुत्र पंकज ठाकुर एवं रौशन कुमार रूप में की गयी है. अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी में चिकित्सा के बाद पंकज को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हीरालाल प्रसाद के साथ दारोगा निर्मल कुमार सिंह, आरपी राम मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि एजेंसी के मालिक चंदन शांडिल्य द्वारा पटोरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें कहा गया है कि शनिवार की देर शाम किसी व्यक्ति ने उन्हें मोबाइल के द्वारा एजेंसी के पीछे बुलाया तथा उनके आने से पूर्व ही सात अपराधी वहां पहुंच गये. वे एजेंसी पर मौजूद रौशन को पीटने लगे. बाद में वहां पहुंचे पंकज की भी जमकर रॉड से पिटाई की गयी. दर्ज प्राथमिकी में घटना के कारणों का उल्लेख नहीं किया गया है. पुलिस घटना के कारणों की जानकारी लेने का प्रयास कर रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बाइक एजेंसी पर दो युवकों की पिटाई
शाहपुर : पटोरी पटोरी-समस्तीपुर मुख्य मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप शनिवार की देर शाम पिस्तौल व लोहे की रॉड से लैश सात अज्ञात अपराधियों ने होंडा एजेंसी पर दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी. दोनों युवकों की पहचान शाहपुर उंडी निवासी विवेकानंद ठाकुर के पुत्र पंकज ठाकुर एवं रौशन कुमार रूप में की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement