14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंशी की मौत के ले अटकलों पर पुत्र ने लगाया विराम

मोरवा : पटोरी थाना क्षेत्र के धमौन गांव स्थित एक चिमनी के मंुशी की मौत को हत्या मान कर ग्रामीणों ने उसके शव के साथ तीन लोगों को घेर लिया. हालांकि पुलिस के आने पर मृतक के पुत्र द्वारा अपने पिता की स्वाभाविक मृत्यु की जानकारी देने के बाद अटकलों पर विराम लग गया. बताया […]

मोरवा : पटोरी थाना क्षेत्र के धमौन गांव स्थित एक चिमनी के मंुशी की मौत को हत्या मान कर ग्रामीणों ने उसके शव के साथ तीन लोगों को घेर लिया. हालांकि पुलिस के आने पर मृतक के पुत्र द्वारा अपने पिता की स्वाभाविक मृत्यु की जानकारी देने के बाद अटकलों पर विराम लग गया. बताया जाता है कि चकपहाड़ गांव निवासी राजवंशी राय का पुत्र कामेश्वर राय उर्फ बाला राय (65) धमौन गांव के राजदेव राय की चिमनी पर विगत एक साल से बतौर मुंशी कार्यरत था. अचानक शनिवार की संध्या उसके मौत की खबर परिवारवालों को मिली. मौत को लोग हत्या समझ कर बदहवास होकर इधर उधर छानबीन करने लगे. इसी बीच कुछ लोग धमौन गांव की ओर चल पड़े. इधर मृतक की लाश को एंबुलेंस में लादकर अन्य तीन लोगों के साथ लाश को ठिकाने लगाने चल पड़े. बताया जाता है कि चकपहाड़ गांव के पास पहुंचकर ही लोगों ने मृतक के घर का पता पूछा तब तक सुबह के चार बज चुके थे. चौकन्ने ग्रामीणों को लगा कि लाश को ठिकाने लगाने के लिए लोग वाहन पर सवार होकर आये हैं. इसी आशंका पर लोगों ने एंबुलेंस सहित लोगों को धर दबोचा. साथ ही मामले की छानबीन करने लगे. इस बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. परंतु दो थाना क्षेत्र के बीच यह मामला घंटों झूलता रहा. अंत में ताजपुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन मौके पर पहुंचे और मामले की तफतीश शुरू की. पुलिस के समक्ष मृतक के पुत्र विनय राय ने बताया कि उसके पिता की मौत ठंड लगने के कारण हुई है जिसके बाद ताजपुर पुलिस बैरंग लौट आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें