11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी खाद्यान्न उठाव का बहिष्कार करेगा मोटर संघ

समस्तीपुर. खाद्यान्न कालाबाजारी के मामले में चार ट्रकों के मालिकों पर प्रशासन की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी से वाहन संचालक खासे नाराज हैं. ट्रक मालिकों ने नाराजगी जताते हुए आगामी 2 दिसंबर से सरकारी खाद्यान्नों के उठाव का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है. यह निर्णय शनिवार को जिला मोटर व्यवसायी संघ […]

समस्तीपुर. खाद्यान्न कालाबाजारी के मामले में चार ट्रकों के मालिकों पर प्रशासन की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी से वाहन संचालक खासे नाराज हैं. ट्रक मालिकों ने नाराजगी जताते हुए आगामी 2 दिसंबर से सरकारी खाद्यान्नों के उठाव का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है. यह निर्णय शनिवार को जिला मोटर व्यवसायी संघ के बैनर तले ट्रक मालिकों की आपात बैठक में लिया गया. अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने प्राथमिकी पर क्षोभ जताया. नियमों का हवाला देते हुए ट्रक मालिकों की पीड़ा भी रखी. उपस्थित ट्रक मालिकों ने डीएम से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की. ताकि ट्रक मालिकों को न्याय मिल सके. ट्रक मालिकों ने इस फैसले से कर्पूरी ग्राम रैक प्वाइंट से सीडब्ल्यूसी गोदाम एवं एसडब्ल्यूसी गोदाम आने वाले सरकारी खाद्यान्नों की ढुलाई को मुक्त रखा है. संघ के सचिव संजीव कुमार सुमन ने कहा कि व्यावसायिक वाहन में बिना ठोस सबूत के वाहन स्वामी को घसीटना उचित नहीं है. बैठक में बिंदु राय, संजय माथा, संतोष सिंह, विनय कुमार सिंह, उमेश राय, रणवीर सिंह, चुन्नू कुमार, राज बाला राय, संतोष राय, ओम प्रकाश, रामबालक राय, चंदन साह, अरविंद महतो, परमहंस राय, राम एकवाल राय, रामानंद राय, सुनील राय, बाबुल सिंह, रंजीत कुमार, ज्वाला राय, मिथलेश राय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें