11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी कैमरे की जद में होगा प्रखंड कार्यालय

किसी भी समस्या पर प्रत्यक्ष संपर्क करें : बीडीओ वारिसनगर, प्रतिनिधि . किसी भी समस्या पर स्वयं प्रत्यक्ष रूप से संपर्क करें. प्रखंड एक परिवार है. इसे अच्छे ढंग से चलाने के लिए आप सबों का सहयोग चाहिए . उक्त बातें बुधवार को प्रखंड कार्यालय में मुखिया की बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास […]

किसी भी समस्या पर प्रत्यक्ष संपर्क करें : बीडीओ वारिसनगर, प्रतिनिधि . किसी भी समस्या पर स्वयं प्रत्यक्ष रूप से संपर्क करें. प्रखंड एक परिवार है. इसे अच्छे ढंग से चलाने के लिए आप सबों का सहयोग चाहिए . उक्त बातें बुधवार को प्रखंड कार्यालय में मुखिया की बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल परवेज़ ने कही. इनका कहना था कि अगर आप सभी अपने अपने क्षेत्र में शिक्षा के स्तर पर ध्यान देना शुरू कर देते हैं तो बालक का शिक्षित होना शुरू हो जायेगा. इससे समाज शिक्षित होगा फिर देश. योजनाएं तो चलती है व चलती रहेगी परंतु शिक्षा नहीं. प्रखंड कार्यालय में बिचौलियों की भूमिका बंद करने के लिए जल्द ही पूरे कार्यालय को सीसीटीवी की जद में करने की बातें कहीं. वहीं मतदाता सूची में चल रहे कायार्ें में बीएलओ को सहयोग करने की अपील मुखिया से की. बैठक में मुखिया द्वारा अपने अपने पंचायत में कर्मियों से हो रही परेशानी के संबंध में बताये जाने पर जल्द निष्पादन की बातें कही. मौके पर मुखिया इरशाद अहमद, परमेंद्र कुमार सिंह, गणेश मिल्लक, रामपरी देवी, दिलीप राय, देबू राय, कृष्णा देवी, चंदा देवी, मो. नाजिम, यासमीन खानम, वीणा देवी, माया देवी, संध्या सिंह, बालकृष्ण झा, वीरेंद्र कुमार, अन्नू प्रधान, रमेशचंद्र, रामनाथ महतो सहित अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें