चालक बोलेरो समेत फरार होने में रहा सफलमृतका शाहरपुर उण्डी में थी सेविका पद पर कार्यरत प्रतिनिधि, शाहपुर पटोरी पटोरी बाजार में सोमवार की देर शाम एक बोलेरो ने दो लोगों को कुचल डाला. इसमें शाहपुर उण्डी निवासी पूर्व उपप्रमुख दिनेश चौधरी की पुत्रवधू खुशबू (27) की मौत हो गयी. वहीं जोड़पुरा निवासी योगेन्द्र राम का पुत्र अखिलेश (14) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार खुशबू तथा अखिलेश स्थानीय हाट से अपने-अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में समस्तीपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने दोनों को ठोकर मार दिया. जख्मी हालत में खुशबू व अखिलेश को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. उपाधीक्षक डॉ बीएनके सिन्हा एवं डॉ सुबोध कुमार द्वारा दोनों की तुरंत चिकित्सा शुरू की गयी परन्तु खुशबू को बचाया नहीं जा सका. अखिलेश की चिकित्सा अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है. मृतका खुशबू शाहपुर उण्डी निवासी राकेश कुमार चौधरी की पत्नी थी और वर्तमान में शाहपुर उण्डी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 63 में सेविका के पद पर कार्यरत थी.
Advertisement
अनियंत्रित बोलेरो ने दो को कुचला, एक की मौत
चालक बोलेरो समेत फरार होने में रहा सफलमृतका शाहरपुर उण्डी में थी सेविका पद पर कार्यरत प्रतिनिधि, शाहपुर पटोरी पटोरी बाजार में सोमवार की देर शाम एक बोलेरो ने दो लोगों को कुचल डाला. इसमें शाहपुर उण्डी निवासी पूर्व उपप्रमुख दिनेश चौधरी की पुत्रवधू खुशबू (27) की मौत हो गयी. वहीं जोड़पुरा निवासी योगेन्द्र राम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement