मोहिउद्दीननगर : रामबहादुर सिंह महाविद्यालय अंदौर की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजनांतर्गत राष्ट्रीय एकता व अखंडता दिवस पर शुक्रवार को संगोष्ठी हुई. इसकी अध्यक्षता प्रचार्य डॉ कृष्णचंद्र सिंह ने की. इस अवसर पर महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ रवींद्र राकेश ने कहा कि भारत के युवाओं को देश की एकता व अखंडता को बनाये रखने के लिए सतत जागरूक होना पड़ेगा.
आज कतिपय विघटनकारी ताकतें इस कुचक्र में लगी है कि देश निरंतर कमजोर हो जाय. युवाओं को ऐसी ताकतों सेे सचेष्ट रहने की आवश्यकता है. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मीना राय, प्रो नंद किशोर सिंह, प्रो. सकील अख्तर, प्रो. इंंदु शेखर सिंह, प्रधान सहायक रूदल सिंह, अमरेंद्र कुमार, चंद्रशेखर सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, कामेश राम, सियाराम सिंह, नरेंद्र सिंह, प्रेमचंद साह, नीमत शाहीन, मनीषा, सुनिधि, करिश्मा, सिंटु, रौशन आदि उपस्थित थे.