12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की योजनाओं पर अधिकारियों ने लगाया ग्रहण

कल्याणपुर. प्रखंड में कृषि विभाग की अधिकतर योजना मूर्त रूप नहीं ले पा रहा है. इससे प्रक्रिया व परिणाम के औचित्य पर सवालिया निशान लग गया है. एक ओर जहां रबी महोत्सव में किसानों को काउंटर लगाकर किसानों की इच्छा के अनुसार गेहंू, मक्का, मसूर, मटर, चना, राई का उन्नत बीज उपलब्ध कराने की योजना […]

कल्याणपुर. प्रखंड में कृषि विभाग की अधिकतर योजना मूर्त रूप नहीं ले पा रहा है. इससे प्रक्रिया व परिणाम के औचित्य पर सवालिया निशान लग गया है. एक ओर जहां रबी महोत्सव में किसानों को काउंटर लगाकर किसानों की इच्छा के अनुसार गेहंू, मक्का, मसूर, मटर, चना, राई का उन्नत बीज उपलब्ध कराने की योजना है. लेकिन एक सप्ताह बाद भी जहां मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना को छोड़कर सभी बीज उपलब्ध है किसानों को नहीं बीज और न ही खाद का लाभ हो रहा है. इससे अंदर ही अंदर किसानों में आक्रोश है. अविलंब इस पर सख्त कार्रवाई नहीं किये जाने पर किसान सड़क पर भी उतरने को तैयार है. इसी कड़ी में जहां प्रत्येक पंचायत से श्रीविधि द्वारा 13 किसानों को बीज एवं खाद दिया जाना है जो अभी तक अपर्याप्त है. वहीं जीरोटिलेज से प्रत्येक पंचायत के करीब 35 किसानों को जीरोटिलेज के माध्यम से गेहूं बीज एवं खाद उपलब्ध कराया जाना है जो भी अब तक किसानों को नहीं मिल सका है. वहीं मसूर, मक्का एवं राई अब तक प्रखंड में नहीं पहुंचा है. वहीं जिंक एवं बोरन के लिए प्रखंड के एक दुकान को 15 दिनों पूर्व उपलब्ध करा दिया गया पर प्रखंड के अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण अब तक जिंक बोरन भी किसानों को नहीं मिल सका है. विभागीय सूत्रों की मानें तो इन सभी योजनाओं में समय बाद निकासी कर अनुचित लाभ लेने का मामला संभावित प्रतीत हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें