समस्तीपुर : शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों का स्थानांतरण इस जून माह में होने की संभावना जतायी जा रही है. पिछले दो माह से पटना में ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर शिक्षा विभाग में चर्चा जोर शोर से चल रही है.
बताया जाता है कि अगले साल होने वाले लोक सभा चुनाव से पहले तीन साल से अधिक समय से अधिकारियों को ट्रांसफर पोस्टिंग किया जाना है. हालांकि, तीन साल से कम अवधि के बावजूद समस्तीपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत लगभग सभी डीपीओ का स्थानांतरण होने की संभावना जतायी जा रही है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी जयचंद्र प्रसाद श्रीवास्तव को सीनियरिटी के आधार पर आरडीडीइ पद पर पोस्टिंग किये जाने की संभावना है, जबकि डीपीओ माध्यमिक वीरेंद्र कुमार, डीपीओ सर्व शिक्षा संजय कुमार एवं डीपीओ स्थापना अवधेश प्रसाद सिंह के भी स्थानांतरण किये जाने को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं. समझा जाता है कि इस माह के अंत तक ट्रांसफर पोस्टिंग से संबंधित मामले को अंतिम रूप दिया जा सकता है.