27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्पूरी बस स्टैंड में घंटों फंसे रहे यात्री

* शहर की कई सड़कों पर रही जाम जैसी स्थिति, लोगों को हुई परेशानीसमस्तीपुर : परिवहन विभाग एवं मोबाइल अफसर के विरुद्ध आक्रोशित वाहन चालकों एवं मालिकों ने बुधवार को घंटों बस सेवा ठप कर दिया. नतीजतन शहर के एक मात्र कपरूरी बस पड़ाव से घंटों वाहनों का परिचालन ठप रहा. वाहनों के नहीं खुलने […]

* शहर की कई सड़कों पर रही जाम जैसी स्थिति, लोगों को हुई परेशानी
समस्तीपुर : परिवहन विभाग एवं मोबाइल अफसर के विरुद्ध आक्रोशित वाहन चालकों एवं मालिकों ने बुधवार को घंटों बस सेवा ठप कर दिया. नतीजतन शहर के एक मात्र कपरूरी बस पड़ाव से घंटों वाहनों का परिचालन ठप रहा. वाहनों के नहीं खुलने के कारण सैकड़ों यात्री बस पड़ाव में फंसे रहे. इससे यात्रियों की बढ़ गयी.

इधर, बस पड़ाव से बस नहीं खुलने के कारण ताजपुर रोड, थानेश्वर मंदिर के पीचे वाली सड़क, मुख्य सड़क एवं कचहरी रोड आदि में जाम की स्थिति बनी रही. वाहन चालकों ने परिवहन विभाग के विरोध में सड़क पर ही वाहन खड़ी कर परिचालन बंद कर दिया. इन चालकों का कहना था कि परिवहन विभाग एवं उनके अधिनस्थ मोबाइल अफसर द्वारा वाहन ओवरलोडिंग के नाम पर परेशान किया जाता है. बिना कोई जांच के ही जुर्माना लगाया जाता है. साथ ही मोबाइल अफसर अपने वाहन में सरकारी कर्मी एवं पुलिस कर्मी के बदले निजी व्यक्तियों को बैठाए रहते हैं. जिसके द्वारा वाहन चालकों के साथ मारपीट की जाती है.

इधर,लगभग चार घंटे से अधिक समय तक पड़ाव से एक भी बस नहीं खुली. यहां तक ऑटो व मैक्सी गाड़ी का भी परिचालन ठप रहा. इसके कारण पटना, बेगूसराय, मधुबनी, मुजफ्फरपुर सहित जिले के अन्य हिस्से में जाने वाले सैकड़ों यात्री बस पड़ाव में फंसे रहे. बाद में सदर एसडीओ सुधीर कुमार के निर्देश पर नगर इंस्पेक्टर असरार अहमद ने चालकों को समझाया और यातायात चालू कराया. इसके बाद बसों एवं पड़ाव में फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली.

* होटल में कटती रही चांदी
बस पड़ाव में वाहनों के परिचालन पर अचानक ब्रेक लगने से आसपास के होटलों एवं चाय नास्ता दुकानदारों की चांदी रही. बुधवार की सुबह चालकों द्वारा परिचालन रोक दिए जाने से फंसे यात्रियों को धीरे-धीरे भूख भी परेशान करने लगी.

नतीजतन आसपास के होटलों एवं चाय नास्ता की दुकानों पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गयी. स्थिति यह हो गयी कि चाय पीने के लिए भी यात्रियों को काफी देर इंतजार करना पड़ रहा था. वहीं होटलों में भोजन के लिए लाइन लगी हुई थी. खासकर पानी की बोतल की जम कर बिक्री हुई. बाद में वाहन खुलने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें