मनियर गांव का रहनेवाला था दुर्घटना का शिकार युवक
Advertisement
बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
मनियर गांव का रहनेवाला था दुर्घटना का शिकार युवक हादसे में दो अन्य युवक भी हुए घायल मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के सीमावर्ती बलहा के निकट सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी़ वहीं दो अन्य युवक भी जख्मी हो गये. मृतक युवक की पहचान मनियर गांव के […]
हादसे में दो अन्य युवक भी हुए घायल
मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के सीमावर्ती बलहा के निकट सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी़ वहीं दो अन्य युवक भी जख्मी हो गये. मृतक युवक की पहचान मनियर गांव के लखीन्द्र राम के पुत्र यशवंत कुमार राम (25) के रूप में की गयी़ वहीं जख्मी युवक संजय कुमार एवं राजू कुमार का इलाज स्थानीय स्तर पर किये जाने की बतायी जा रही है.
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहती थी़ परंतु परिजनों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूद्गी में पंचनामा तैयार कर लाश को परिजनों को सौंप दिया़ सूत्रों ने जानकारी दी कि यशवंत अपने संबंधी के यहां बाइक से पटोरी गया था. वहां से अन्य दो युवकों के साथ बाइक से घर लौट रहा था.
इसी बीच एक तेज गति से अनियंत्रित बोलेरो के चपेट में आने से यशवंत बुरी तरह से जख्मी हो गया़ घटना के अंजाम देने के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया. जख्मी यशवंत को लोगों के सहयोग से इलाज के लिए पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement