13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नून नदी में नाव पलटी, मांझी की हुई मौत

ताजपुर के ददरी धनराज गांव में हुआ हादसा, पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा ताजपुर : नून नदी में नौका पलटने से मांझी की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे ददरी धनराज गांव में हुई. स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से शव को पानी से बहार निकाला. परिजनों की […]

ताजपुर के ददरी धनराज गांव में हुआ हादसा, पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा

ताजपुर : नून नदी में नौका पलटने से मांझी की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे ददरी धनराज गांव में हुई. स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से शव को पानी से बहार निकाला. परिजनों की पहल पर उसे उठा कर बगल के ही निजी चिकित्सक के पास ले गये. लेकिन डाक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
इस बीच सूचना पर पहुंची बंगरा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान गौसपुर सरसौना पंचायत के ददरी धनराज गांव निवासी शिवचंद्र सहनी (35) के रूप में की गयी है.
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों का बताना है कि शिवचंद्र गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी करता है. मछली पकड़ने का कारोबार भी करता है. इसके कारण उसने एक नौका भी खुद का रख लिया था. इसी पर सवार होकर वह अक्सर घर के पास से ही गुजरने वाली नून नदी में मछली पकड़ने के लिए जाता था.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह वह नदी के दूसरे पार सीमावर्ती वैशाली जिला के पातेपुर थाना अंतर्गत कृष्णवाड़ा गांव नौका से नदी पार कर जा रहा था. इसी क्रम में जैसे ही नौका बीच नदी में पहुंची उसका संतुलन बिगड़ गया. जिससे नौका पलट गयी. लोगों बताना है कि नाव खेव रहा शिवचंद्र नदी में गिर गया. उसके उपर नौका पलट गयी. जिसके कारण वह काफी देर तक अंदर ही पड़ा रहा. जिससे उसकी मौत हो गयी.
काफी देर के बाद बीच नदी में पलटी नौका को देखकर लोगों को शंका हुई तो दूसरी नौका के सहारे नदी में जाकर पलटी हुई नाव को सीधा किया. जिसके नीचे से शिवचंद्र को निकाला गया. इसके बाद लोगों ने तत्काल घटना की सूचना बंगरा पुलिस को दी. परिजनों का बताना है कि मृतक के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं. पिता की मौत से उनका सहारा छिन गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें