समस्तीपुर : मथुरापुर ओपी के झिल्ली चौक के समीप शनिवार की सुबह साइकिल से कोचिंग जा रही एक छात्रा को ट्रक ने कुचल दिया. स्थानीय लोगों ने तत्काल छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.
लेकिन, वहां से रेफर होने के बाद पीएमसीएच जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. छात्रा की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भागीरथपुर निवासी मो यूसुफ आलम की 17 वर्षीया पुत्री जैनव खातून के रूप में की गयी है. वह शनिवार की सुबह करीबआठ बजे साइकिल से कोचिंग जा रही थी.
उधर, घटना के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक को स्थानीय लोगों ने मथुरापुरघाट पर पकड़ लिया. घटना से आक्रोशित भीड़ ने चालक की जमकर पिटाई की साथ ही साथ उक्त ट्रक में ईंट-पत्थर से जमकर तोड़फोड़ भी की.