समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर शुक्रवार को एक यात्री ने पूछताछ काउंटर के टीटीई के साथ बदसलूकी की. मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक पंजाब जाने के लिये स्टेशन पर आया था. इस दौरान वह पूछताछ काउंटर पर पहुंचा. जहां टीटीई से ही टिकट बुक कराने की बात कहने लगा.
टीटीई ने उसे ट्रेन की जानकारी देने के बाद टिकट काउंटर पर टिकट कटाने की सलाह दी. जिसके बाद वह टीटीई से गाली गलौज करने लगा. पूछताछ काउंटर के बाहर उसे बुलाकर उसके साथ गाली गलौज की. उसे धक्का देकर गिरा दिया. जिसके बाद आसपास के सहकर्मी वहां पर पहुंच गये. पहले तो लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया.
मगर वह टीटीई से उलझा ही रहा. जिसके बाद जीआरपी को कर्मियों ने बुला लिया. जीआरपी पुलिस ने उसे रेल थाना ले आयी. हालांकि इस दौरान उक्त युवक के साथियों ने टीटीई से उसकी करनी के लिये अफसोस भी जताया. टीटीई ने भी यात्री के संबंध में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी. खबर प्रेषण तक जीआरपी पुलिस उसे थाने में ही बैठायी हुयी थी.