समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के पैंट्रीकार से आइआरसीटीसी ने दो इलेक्ट्रिक वाटर हीटर को जब्त किया है. आइआरसीटीसी के स्थानीय अधिकारियों की ओर से यह जांच की गयी थी. जिसमें पैंट्रीकार में इलेक्ट्रिक वाटर हीटर पर पानी गर्म करते हुये पाया गया. टीम का नेतृत्व विजय कुमार कर रहे थे.
इस दौरान दो हीटर रॉड को आइआरसीटीसी ने जब्त किया. जिसके बाद पैंट्रीकार संचालकों को कड़ी फटकार लगायी गयी. साथ ही आगे से इलेक्ट्रिक वाटर हीटर पर पानी के उपयोग करने पर जुर्माना लगाने का भी आदेश दिया. मिली जानकारी के अनुसार आइआरसीटीसी के मानकों के अनुसार इलेक्ट्रिक रॉड हीटर पर पानी गर्म करने पर रोक लगी है.
इलेक्ट्रिक वाटर हीटर पर पानी गर्म करने से इसकी आयनिक मानक बदल जाते हैं जो कि यात्रियों के सेहत के लिये हानिकारक होते हैं. वहीं ट्रेनों के पैंट्रीकार में आसानी से इलेकट्रिक रॉड हीटर का उपयोग करके पानी गर्म किया जाता है, चाय बनायी जाती है या फिर तेलों को गरम किया जाता है जो कि यात्रियों की सेहत को नुकसान पहुंचाता है. इस बाबत पहले ही सभी ट्रेनों को ऐसे हीटर के उपयोग नहीं करने का आदेश आइआरसीटीसी की ओर से दिया जा चुका है.