समस्तीपुर : नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले लोग बुनियादी समस्याओं को लेकर ‘प्रभात खबर’ से मुखातिब हुए. इस क्रम में उन्हीं मूलभूत समस्याओं को लोगों ने फिर से चिह्न्ति कराया जिससे निजात पाने के लिए आम लोगों की तमन्ना वर्षो से दिल में बनी हुई है.
राकेश कुमार कर्ण, बारह पत्थर वार्ड नंबर-15त्नहर बार जनप्रतिनिधि वादा करते हैं लेकिन पूरा नहीं करते. मेन रोड से अंदर जाने वाली सड़क इतनी संकरी है कि बीमार को लाद कर मेन रोड पर लाना पड़ता है. शादी में बाइक पर दूल्हा को बैठा कर दरवाजे तक ले जाते हैं.
* प्रकाश की व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण घटनाएं हो जाती है. बरसात में पानी घर और बेडरूम में घुस जाता है.
संजय कुमार, रेलवे गंडक कॉलोनी
* स्थापना काल से ही नगर परिषद जनता को कितनी सुविधा मुहैया करा रही है, यह तो चारों ओर फैली गंदगी के अंबार और बजबजाती नालियों के उपर मुंह मारते जानवरों को देख कर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. बार-बार अतिक्रमण हटाओ अभियान का वीड़ा उठाया जाता है लेकिन स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हो रहा है.
प्रो.ललन प्रसाद सिंह, बीएड कॉलेज वार्ड संख्या 8
* शहर में जल जमाव की समस्या नासूर बनी है. इसके कारण मच्छरों का पनपना जारी है. पिछले 50 वर्ष से शहर में रह रहे हैं. बीते कुछ वर्षो में छिड़काव हुआ. लेकिन इधर, कई वर्षो से इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया है. इससे निपटने के लिए नगर परिषद को आवश्यक कदम उठाना चाहिए.
विजय कुमार उर्फ गोपी, गुदरी बाजार वार्ड नंबर 21
– नालों की सफाई ठीक से नहीं होती है. सड़क के किनारे जगह-जगह जमा कचरों को नियमित रुप से नहीं उठाया जा रहा है. इसका असर इस क्षेत्र के व्यवसाय को प्रभावित करता है. जिस पर नगर परिषद प्रशासन को निगाह देने चाहिए. आगे बरसात आने वाली है इसलिए इस दिशा में जल्दबाजी से कदम उठाने की जरुरत है.