समस्तीपुर : नगर थाना पुलिस ने शहर के शेखटोली मोहल्ला से शराब की नशे में दो युवकों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये युवकों की पहचान जितवारपुर निजामत के सुरेंद्र राय के पुत्र प्रेम कुमार एवं शेखटोली के मो़ अनिरुल के रूप में की गयी है. प्रेम कुमार नामक युवक जितवारपुर निजामत पंचायत के मुखिया का पति बताया जाता है.
घटना को लेकर नगर थाना के एएसआई अनिल कुमार सिंह की लिखित शिकायत पर बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. हालांकि इन्हें पुलिस ने थाने से जमानत दे दी है. घटना को लेकर बताया जाता है कि शनिवार की रात एएसआई अनिल सिंह पुलिस बल के साथ स्टेशन चौक पर गश्ती कर रहे थे. जहां उन्हें शेखटोली में कुछ लोगों के नशे की हालत में होने की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस पहुंची तो दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. ब्रेथ एनालाइजर जांच में अल्कोहल की पुष्टि होने पर इनका सदर अस्पताल में मेडिकल जांच भी करायी गयी.