दलसिंहसराय : अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को पांच बच्चे डूब गये. इसमें दो बच्चों की मौत हो गयी. एक लापता बताया जाता है. वहीं दो बच्चों को सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया गया. लापता बच्चे की तलाश में गोताखोर जुटे हैं. घटना दलसिंहसराय, शिवाजीनगर व कल्याणपुर में हुई है.
जानकारी के अनुसार दलसिंहसराय स्थित पगड़ा पुल के नीचे गुरुवार की देर शाम मुस्लिम समुदाय के द्वारा बेरा पर्व मनाने के उपरांत पर्व में बनाये गये सजावटी चीजों को नदी में बहाया दिया गया था. जिसे शुक्रवार की सुबह 8 बजे तीन चचेरे भाई शाहपुर पगड़ा वार्ड संख्या 2 निवासी मो.करीबन के 17 वर्षीय पुत्र मो. इलताब, मो. जेनुअल हक के 13 वर्षीय पुत्र मो. सलाम एवं मो.नमीर के 8 वर्षीय पुत्र मो. काबीर निकालने के लिए फोम के कार्टन पर बैठ कर नदी में उतर गये.
अचानक कार्टन पलट गया. जिससे तीनों बच्चे नदी में डूब गये. आसपास के लोगों ने मो. सलाम एवं मो. काबीर को किसी तरह से नदी से बाहर निकाल लिया परतु मो. करीबन का पुत्र मो. इलताब गहरा पानी होने की वजह से नदी में ही डूब गया. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र गोताखोरों और नाविकों की मदद से पांच घण्टे बाद उसका शव नदी से बाहर निकाला. सीओ अमरनाथ चौधरी ने परिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक की मां शमसा बेगम को बीस हजार रुपये का चेक दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है.