विद्युतीकरण कार्य को पूरा करने के लिए रेल मंडल ने शुरू की पहल
Advertisement
दौरम मधेपुरा व पूर्णिया कोर्ट के बीच रेल ट्रैक का किया जायेगा विद्युतीकरण
विद्युतीकरण कार्य को पूरा करने के लिए रेल मंडल ने शुरू की पहल 60 करोड़ के लगभग आयेगी लागत समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से जल्द ही दौरम मधेपुरा व पूर्णिया कोर्ट के बीच के रेलखंड का विद्युतीकरण कार्य किया जायेगा. इसके लिये रेल मंडल की ओर से निविदा की प्रक्रिया शुरु कर […]
60 करोड़ के लगभग आयेगी लागत
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से जल्द ही दौरम मधेपुरा व पूर्णिया कोर्ट के बीच के रेलखंड का विद्युतीकरण कार्य किया जायेगा. इसके लिये रेल मंडल की ओर से निविदा की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है. इस परियोजना पर लगभग 60 करोड़ की लागत आयेगी. जबकि रेलवे ने इसके निर्माण के लिये 180 दिनों के समय सीमा का निर्धारण किया है.
इसके तहत इस रेलखंड पड़ने वाले स्टेशन बिल्डिंग, ऑफिस बिल्डिंग,ओआरएच, स्टाफ क्वार्टर व प्लेटफार्म का भी विद्युतीकरण किया जायेगा. वही खंड में पड़ने वाले रेल पुलों पर भी विद्युतीकरण का कार्य किया जायेगा.बताते चलें कि रेल मंडल की ओर से सहरसा तक विद्युतिकरण कार्य को पूरा कर ट्रेनों का परिचालन भी किया जा रहा है. जबकि सहरसा से आगे दौरम मधेपुरा तक विद्युतीकरण कार्य किया जा रहा है.
इधर समस्तीपुर से हसनपुर रोड- खगड़िया सेक्शन के विद्युतीकरण कार्य का काम अंतिम चरणों में चल रहा है. जिसके लिये 24 अगस्त को सीआरएस ट्रायल के लिये रेल मंडल ने भी सभी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरु कर दिया है. पूर्णिया कोर्ट तक विद्युतीकरण कार्य के पूरा हो जाने के बाद रेल मंडल के अधिकांश हिस्सें विद्युतीकृत हो जायेंगे. जिससे उर्जा की बचत में सहायता मिल सकेगी. इसका फायदा कई सुपर फास्ट ट्रेनों को भी मिल सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement