ग्रामीणों ने दो लोगों को किया पुलिस के हवाले
Advertisement
सड़क जाम करने के दौरान दो लोगों से मारपीट कर 1.45 लाख छीन हुए फरार
ग्रामीणों ने दो लोगों को किया पुलिस के हवाले शिवाजीनगर :करेह नदी में बने स्लुइस गेट खोलने को लेकर सहरू गांव एवं दहियार पंचायत के लोगो ने बिना किसी सूचना के ही बरियाही घाट समीप बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया. इसके कारण कुछ पल के लिए सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी […]
शिवाजीनगर :करेह नदी में बने स्लुइस गेट खोलने को लेकर सहरू गांव एवं दहियार पंचायत के लोगो ने बिना किसी सूचना के ही बरियाही घाट समीप बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया. इसके कारण कुछ पल के लिए सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम के दौरान पास से गुजर रहे दो बाइक सवार व जाम स्थल पर उपस्थित लोगों के साथ मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट इस कदर बढ़ गई कि देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी चलने लगी. इससे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
सहरू गांव के कुछ लोगों ने लाठी डंडे से बाइक सवार दो युवकों की बुरी तरह पिटाई कर दी. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी में दाखिल कराया. इसके बाद घायल व्यक्ति परिवार वालों के साथ थाना पहुंचकर आवेदन देते हुए लाखों रुपये छीन लेने का भी आरोप लगाया है.
आवेदनकर्ता अखतबाड़ा गांव निवासी अजीत कुमार सिंह एवं अमरेंद्र कुमार ने कहा है कि जाम के दौरान अपनी बाइक से बहेड़ी दिशा की ओर जा रहे थे. इसी बीच जाम स्थल पर सहरू गांव के कुछ युवकों के द्वारा बेवजह गाली गलौज करते हुए जाने नहीं दे रहे थे. विरोध करने पर भीड़ में अन्य लोगों के सहयोग लेकर लाठीडंडे से मारपीट करते हुए जेब में रखे एक लाख 45 हजार रुपये भी छीन लिये.
घायल अजीत कुमार सिंह ने बताया कि वह पोल्ट्री फॉर्म चलाते हैं. पैसा वसूल कर अपने फॉर्म पर जा रहे थे. इधर ग्रामीणों द्वारा मारपीट के दौरान दो व्यक्ति को पुलिस के हवाले किये जाने के बाद हिरासत में लिये गये दोनों व्यक्ति से पूछताछ जारी है. ओपी प्रभारी कृष्णकांत मंडल ने बताया कि बिना किसी सूचना के स्लुइस गेट खोलने को लेकर कुछ लोगों ने सड़क जाम कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement