13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में 52 मिली मीटर हुई बारिश

समस्तीपुर : देर से आया मानसून अब पूरी तरह से मेहरवान हो गया है. मौसम भी खुशनुमा बन गया है. पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में 52 मिली मीटर औसत वर्षापात हुई है. इस तरह बीते चार दिनों में जिले में 101 एमएम बारिश हो चुकी है. जिससे जुलाई में कुल वर्षापात का आंकड़ा […]

समस्तीपुर : देर से आया मानसून अब पूरी तरह से मेहरवान हो गया है. मौसम भी खुशनुमा बन गया है. पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में 52 मिली मीटर औसत वर्षापात हुई है. इस तरह बीते चार दिनों में जिले में 101 एमएम बारिश हो चुकी है. जिससे जुलाई में कुल वर्षापात का आंकड़ा 111 एमएम तक पहुंच गया है.

हालांकि, यह जुलाई महीने में होने वाली कुल वर्षापात 283 मिली मीटर से काफी पीछे है. आसमान में छाये बादलों और मौसम विभाग की ओर से जो संकेत मिल रहे हैं, उससे पता चलता है कि अगले 72 घंटे के दौरान मूसलधार बारिश होगी. जिससे आम लोगों के साथ-साथ जिले के किसानों की बांछे खिल गयी है.

बता दें कि बीते तीन-चार दिनों से आसमान में डेरा जमाये बादलों ने अब पानी बरसाना शुरू कर दिया है. पहले तीन दिनों तक रिमझिम बारिश का सिलसिला चला. मंगलवार को रुक-रुक कर मूसलधार बारिश होने लगी है. जिससे सड़कों पर पानी जमा होने लगा है.
शहर के निचले इलाकों और संकरी गलियों की नालियों से उपट कर गंदा पानी सड़क पर जमा हो गया है. जिसके कारण राहगीरों को थोड़ी परेशानी हो रही है. बारिश के बीच स्कूली बच्चे व कामकाजी लोग इसे पार करने में कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं. डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग के वैज्ञानिक डाॅ. गुलाब सिंह बताते हैं कि मानसून का ट्रफ लाइन फिलवक्त बिहार, बंगाल, पंजाब व वेस्ट यूपी के उपर से गुजर रहा है.
उधर, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेसर बना है, जो माॅनसूनी बारिश के लिए परिस्थितयों को पूरी तरह से अनुकूल बनाने में जुटा है. जिसके प्रभाव से उत्तर बिहार में अच्छी-खासी बारिश हो रही है. वे बताते है कि अगले 72 घंटों के दौरान बिहार में मानसून पूरी तरह से सक्रिय बना रहेगा. उत्तर बिहार में बदलीनुमा मौसम बने रहने की संभावना है. इसके प्रभाव से अगले 3-4 दिनों के दौरान मैदानी एवं तराई जिलों के अधिकांश हिस्सों में अच्छी वर्षा होने का अनुमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें