बोलेरो मालिक के पुत्र सह चालक गंभीर, तीन बराती भी हुए चोटिल
Advertisement
बरात जा रही बोलेरो बीच रोड पर पलटी, एक मौत
बोलेरो मालिक के पुत्र सह चालक गंभीर, तीन बराती भी हुए चोटिल कल्याणपुर के परतापुर मोइन के समीप रविवार की देर रात हुई घटना समस्तीपुर/कल्याणपुर : कल्याणुपर के परतापुर मोइन के समीप समस्तीपुर-दरभंगा पथ पर रविवार की रात बरातियों से भड़ी एक बोलेरो के पलट जाने से एक बाराती की घटनास्थल पर ही मौत हो […]
कल्याणपुर के परतापुर मोइन के समीप रविवार की देर रात हुई घटना
समस्तीपुर/कल्याणपुर : कल्याणुपर के परतापुर मोइन के समीप समस्तीपुर-दरभंगा पथ पर रविवार की रात बरातियों से भड़ी एक बोलेरो के पलट जाने से एक बाराती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना में बोलेरो मालिक का पुत्र सह चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे सदर अस्पताल में उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. बोलेरो में सवार चार अन्य बरातियों को हल्की चोटें आयी है उन्हें स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद घर भेज दिया गया है.
मृतक की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के सिरोपट्टी नूरी मस्जिद टोला के मो़ हासिम के 35 वर्षीय पुत्र मो़ मुस्तफा के रूप में की गयी है. वहीं जख्मी युवक सिरोपट्टी निवासी मनोज सिंह का 25 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार सिंह उर्फ छोटू बताया जाता है. घटना को लेकर बताया जाता है कि रविवार की रात सिरोपट्टी गांव के श्याम महतो के पुत्र की शादी थी. बारात सिरोपट्टी गांव से कल्याणपुर के सोमनाहा गांव जा रही थी़ यह बोलेरो बरात में सबसे पीछे थी.
ग्रामीणों के अनुसार समस्तीपुर-दरभंगा पथ पर परतापुर मोइन के पास अचानक बोलेरो अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलटी मार दी़ घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी जख्मियों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मुस्तफा को मृत घोषित कर दिया़ वहीं, चालक कुणाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
कुणाल की स्थिति बिगड़ते देख परिजन उसे पीएमसीएस से बेहतर इलाज के लिए बनारस निकल गये हैं. वहीं घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. कल्याणपुर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को जब्त कर लिया है़ वहीं नगर थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement