समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य कार्मिक पदाधिकारी प्रशासन मनीष कुमार ने बुधवार को समस्तीपुर जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जंक्शन परिसर के प्लेटफार्म संख्या एक स्थित पे एंड यूज शौचालय की बदतर सफाई स्थिति को देखकर नाराजगी जतायी. यात्रियों के लिये उचित व्यवस्था नहीं देख कर उन्होंने संवेदक को कड़ी फटकार लगायी. उचित व्यवस्था मुहैया कराने का आदेश दिया. इसके बाद वह जंक्शन स्थित अपूर्वा भोजनालय में पहुंचकर साफ-सफाई की जांच की.
खानपान व्यवस्था को परखा. इसमें सुधार लाने की हिदायत दी. इसके बाद वह समस्तीपुर जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्म पर चल रही साफ-सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को पुराने डस्टबीन को बदलकर उसकी जगह नया डस्टबीन लगाने को कहा. जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया करायी जा सके.
उन्होंने शौचालय के लिये ली जाने वाली अतिरिक्त राशि की यात्रियों की शिकायत पर भी संज्ञान लेने की बात कही. श्री कुमार ने बताया कि स्वच्छ रेल बनाना मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने जंक्शन पर आपूर्ति किये जाने वाले ठंडे पानी की गुणवत्ता व इसके टीडीएस रिपोर्ट को भी देखा. मौके पर वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक निरंजन कुमार दास, सद्दाम हुसैन कर्मचारी उपस्थित थे.